janmashtami quotes

janmashtami quotes

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

जन्‍माष्‍टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्माष्टमी !!

 

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी ।।

 

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा

happy krishna janmashtami gif

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैं
जय श्री कृष्णा!!

 

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी!

 

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

shree krishna janmashtami messages

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

गोकुल में है जिन्का वास,
गोपियो ने गाया जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिन्की मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
भगवान श्रीकृष्ण आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
जन्माष्टमी मुबारक!

 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

 

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी ।।

janmashtami quotes

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिस प्रेम से सजया,
आज हमें प्यार के देवता का जन्मदिन है।
शुभ जन्माष्टमी।

 

राधा की भक्ति,
मुरली की मिठाई,
माखन का स्वाद और गोपियो का रास,
सब दूधे बनता है जन्माष्टमी का दिन खास..
शुभ कृष्ण जन्माष्टमी !!

 

जय श्री राधे
जय जय श्री राधे
राधे राधे तुम कह कर देखो
प्रेम का अनुभव कर के देखो
कृष्ण जन्माष्टमी आने को है
प्रेम से प्रेम अनुभव कर के देखो

happy krishna janmashtami images

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

कृष्ण मिलन की तृष्णा बावरी कर गयी मुझे,
भक्ति क्षुधा में सुध-बुध खो दुनिया से दगा कर गई मैं,
हिय-धरा तो कृष्णमय हो ही चुकी थी,
मैं बेपरवाह, जिंदगी के ज़हर को
उनका आशीष समझ जी गई मैं।

 

श्रीकृष्ण❤️ से शुरू होता जीवन ,
श्रीकृष्ण ❤️ करते सबका उद्धार
ध्यान करो श्रीकृष्ण ❤️ का ,
प्रभु करेंगे तेरा हर सपना साकार।

 

उसके बांसुरी में कोई तो जादू है,
जो जीवन को मधुर बनाती है।
उसके आंखों में पूरी धरती समाई है,
जो एक ही पल में सबको मोह लेती हैं।

shree krishna janmashtami photo orkut

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

कृष्‍ण भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ
सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ
आपको कृष्‍णजन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

कृष्णा भक्ति की चाव में, दुखों को भूलो….
सब मिल्कर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ !!
आपको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!
हैप्पी जन्माष्टमी

 

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी!

Dont’t Miss : Happy Krishna Janmashtami

READ :  rakshabandhan essay in hindi

shri krishna janmashtami

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

 

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण

 

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

shri krishna janmashtami wallpapers download

Janmashtami Quotes
Janmashtami Quotes

 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

 

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई.

 

Leave a Comment